Wednesday, April 2, 2014

THOUGHT OF THE DAY

" दृष्टिकोण का फ़र्क " .
.
.
बहुत समय पहले की बात है ,
किसी गाँव में एक किसान रहता था .
वह रोज़ भोर में उठकर दूर झरनों से स्वच्छ पानी लेने जाया करता था .
इस काम के लिए वह अपने साथ दो बड़े घड़े ले जाता था , जिन्हें वो डंडे में बाँध कर अपने कंधे पर दोनों ओर लटका लेता था . उनमे से एक घड़ा कहीं से फूटा हुआ था ,और दूसरा एक दम सही था .
इस वजह से रोज़ घर पहुँचते -पहुचते किसान के पास डेढ़ घड़ा पानी ही बच पाता था .ऐसा दो सालों से चल रहा था . सही घड़े को इस बात का घमंड था कि वो पूरा का पूरा पानी घर पहुंचता है और उसके अन्दर कोई कमी नहीं है,
वहीँ दूसरी तरफ फूटा घड़ा इस बात से शर्मिंदा रहता था कि वो आधा पानी ही घर तक पंहुचा पाता है और किसान की मेहनत बेकार चली जाती है .
.
फूटा घड़ा ये सब सोच कर बहुत परेशान रहने लगा और एक दिन उससे रहा नहीं गया , उसने किसान से कहा ,
“ मैं खुद पर शर्मिंदा हूँ और आपसे क्षमा मांगना चाहता हूँ?”
“क्यों ? “ , किसान ने पूछा ,
“ तुम किस बात से शर्मिंदा हो ?”
“शायद आप नहीं जानते पर मैं एक जगह से फूटा हुआ हूँ ,
और पिछले दो सालों से मुझे जितना पानी घर पहुँचाना चाहिए था बस उसका आधा ही पहुंचा पाया हूँ , मेरे अन्दर ये बहुत बड़ी कमी है , और इस वजह से आपकी मेहनत बर्वाद होती रही है .” ,
फूटे घड़े ने दुखी होते हुए कहा.
.
किसान को घड़े की बात सुनकर थोडा दुःख हुआ और वह बोला , “ कोई बात नहीं , मैं चाहता हूँ कि आज लौटते वक़्त तुम रास्ते में पड़ने वाले सुन्दर फूलों को देखो .”
घड़े ने वैसा ही किया , वह रास्ते भर सुन्दर फूलों को देखता आया , ऐसा करने से उसकी उदासी कुछ दूर हुई पर घर पहुँचते – पहुँचते फिर उसके अन्दर से आधा पानी गिर चुका था, वो मायूस हो गया और किसान से क्षमा मांगने लगा .
.
किसान बोला ,” शायद तुमने ध्यान नहीं दिया पूरे रास्ते में जितने भी फूल थे वो बस तुम्हारी तरफ ही थे ,
सही घड़े की तरफ एक भी फूल नहीं था .
ऐसा इसलिए क्योंकि मैं हमेशा से तुम्हारे अन्दर की कमी को जानता था ,
और मैंने उसका लाभ उठाया . मैंने तुम्हारे तरफ वाले रास्ते पर रंग -बिरंगे फूलों के बीज बो दिए थे ,
तुम रोज़ थोडा-थोडा कर के उन्हें सींचते रहे और पूरे रास्ते को इतना खूबसूरत बना दिया .
आज तुम्हारी वजह से ही मैं इन फूलों को भगवान को अर्पित कर पाता हूँ और अपना घर सुन्दर बना पाता हूँ . तुम्ही सोचो अगर तुम जैसे हो वैसे नहीं होते तो भला क्या मैं ये सब कुछ कर पाता ?”
.
.
.
‪#‎MORAL‬ :-
" दोस्तों हम सभी के अन्दर कोई ना कोई कमी होती है , पर यही कमियां हमें अनोखा बनाती हैं . "
उस किसान की तरह हमें भी हर किसी को वो जैसा है वैसे ही स्वीकारना चाहिए और उसकी अच्छाई की तरफ ध्यान देना चाहिए,
और जब हम ऐसा करेंगे तब “फूटा घड़ा” भी “अच्छे घड़े” से मूल्यवान हो जायेगा.

THOUGHT OF THE DAY

 God!!


God was sitting in heaven one day when a scientist said to Him, “God, we don’t need you anymore. Science has finally figured out a way to create life out of nothing – in other words, we can now do what you did in the beginning.
“Oh, is that so? Tell Me…” replies God.
“Well,” says the scientist, “we can take dirt and form it into the likeness of you and breathe life into it, thus creating man.”
“Well, that’s very interesting…show Me.”
So the scientist bends down to the earth and starts to mold the soil into the shape of a man.
“No, no, no…” interrupts God, “Get your own dirt.”


 Mother

 A Woman was admitted in a hospital as she was suffering from Brain Tumor. Her son & relatives were around her. She died within a few Hours
Her son cried the whole day & became ill. He returned home the next day; & found a letter on the table besides his mothers bed. Surprisingly it also had a few tablets.
His hands trembled as he read the letter;
“TAKE THESE TABLETS DEAR;
I know you catch a cold easily after crying..LOVE MUM
No matter in what condition mothers are…they always care about their children

KINDLY RESPECT AND LOVE YOUR MOTHER




A BEAUTIFUL WAY OF LOOKING AT THINGS.

A Father was reading a magazine and his little daughter every now and then distracted him. To keep her busy, he tore one page on which was printed the map of the world. He tore it into pieces and asked her to go to her room and put them together to make the map again.
He was sure she would take the whole day to get it done. But the little one came back within minutes with perfect map……When he asked how she could do it so quickly, she said, “Oh…. Dad, there is a man’s face on the other side of the paper….. I made the face perfect to get the map right.” She ran outside to play leaving the father surprised.
MORAL OF THE STORY:
There is always the other side to whatever you experience in this world. Whenever we come across a challenge or a puzzling situation, look at the other side…. You will be surprised to see an easy way to tackle the problem.